Team of ICC Cricket World Cup: भारत की ओर से रोहित-बुमराह शामिल, कोहली नहीं इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

आईसीसी की वर्ल्ड कप टीम में इंग्लैंड के जेसन रॉय और टीम इंडिया के रोहित शर्मा को ओपनर बल्लेबाज चुना गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. जहां रॉय ने वर्ल्ड कप में खेली 7 पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए.इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी वर्ल्ड कप इलेवन में जगह मिली है. उन्हें इस टीम का कप्तान भी चुना गया है.

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) पर मेजबान इंग्लैंड ने कब्जा कर लिया है. बताना चाहते है कि रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (ENG) ने न्यूजीलैंड (NZ) को ज्यादा बाउंड्री मारने के लिहाज से हरा दिया. वही आज आईसीसी (ICC) ने अब वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं. हालांकि इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.

जानकारी के अनुसार आईसीसी (ICC) की वर्ल्ड कप टीम (World Cup Team) में इंग्लैंड के जेसन रॉय और टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपनर बल्लेबाज चुना गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. जहां रॉय ने वर्ल्ड कप में खेली 7 पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए. यह भी पढ़े-NZ vs ENG, CWC Final 2019: क्या अंपायरों की गलती की वजह से इंग्लैंड बनी विश्व चैंपियन? जानें पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल का तर्क

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतकों की मदद से 648 रन बनाए है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी वर्ल्ड कप इलेवन में जगह मिली है. उन्हें इस टीम का कप्तान भी चुना गया है. विलियमसन (Kane Williamson) ने वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 578 रन बनाए.

वही दूसरी तरफ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और बेन स्ट्रोक्स (Ben Stokes) को भी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए. उनका इकॉनमी रेट महज 4.41 रहा. यह भी पढ़े-Eng vs NZ, CWC 2019: इंग्लैंड की जीत के बाद जश्न छोड़कर भागे मोईन अली और आदिल राशिद, जानिए वजह

आईसीसी टीम (ICC Team) के विकेटकीपर की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के एलेक्स कैरी को मौका दिया गया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की टीम.

जेसन रॉय, रोहित शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), जो रूट, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, लोकी फर्ग्युसन, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\