Ind vs Aus, CWC 2019: चौतरफा आलोचना झेल रहे धोनी को मिला कप्तान कोहली का सहारा, बताया लीजेंड
चौतरफा आलोचना झेल रहे धोनी का बचाव कप्तान कोहली ने किया है. कोहली ने कहा, "धोनी एक लीजेंड हैं, उनका अनुभव हमारे काम आता है. धोनी जानते हैं कि उन्हें पिच पर क्या करना है. जब भी उनका दिन खराब होता है तो लोग बातें बनाने लग जाते हैं. हम उनके साथ हैं, उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं."
ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया (INDIA) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज (West Indies) को मात देकर विश्व कप 2019 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया के 6 मैच में पांच जीत के साथ 11 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है. टीम इंडिया अब तक मौजूदा विश्व कप में अविजेय रही है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई थी ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का शिकार हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कमान संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद 56 रन की पारी खेली.
धोनी के इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उनके आलोचकों को कड़ा जवाब मिला है. धोनी के बल्ले ने तो आलोचकों के मुहं पर ताला जड़ ही दिया लेकिन साथ ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी धोनी के आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
धोनी सबसे बड़े मैच विनर
वेस्टइंडीज पर 125 रनों की जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने धोनी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बताया, उन्होंने कहा कि वो एक महान खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव हमारे काम आता है. विराट कोहली ने कहा, 'धोनी जानते हैं कि उन्हें पिच पर क्या करना है. जब भी उनका दिन खराब होता है तो लोग बातें बनाने लग जाते हैं. हम उनके साथ हैं, उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं.'
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच
एम एस धोनी हमारे लीजेंड- कोहली
विराट कोहली ने कहा उनके जैसे खिलाड़ी के टीम में होने की सबसे अच्छी बात यह है कि वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं जब आपको अंत में अतिरिक्त 10-15 रन बनाने हैं तो ऐसा निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ किस तरह किया जा सकता है. आज भी उन्होंने अंतिम ओवर में भी ऐसी ही कोशिश की और दो बड़े छक्कों के साथ पारी का अंत किया.
ये ऐसी चीज है जो एक टीम के रूप में हमारा विश्वास बढ़ाती है. हालांकि हमारा लक्ष्य 250 रन का था लेकिन हम धोनी की वजह से 270 रन के करीब पहुंचने में सफल हुए. एम एस धोनी हमारे लीजेंड हैं और वो हमारे लिए ऐसा ही खेल दिखाते रहेंगे. 10 में 8 बार धोनी का अनुभव हमारे लिए फायदेमंद साबित होता है.'
धोनी की शानदार अर्धशतकीय पारी
एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंद में 3 चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 56 रनों की पारी खेली. टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद धोनी की पारी से टीम इंडिया को एक बार फिर मजबूती मिली. धोनी ने 59 गेंद पर चौके के साथ अपना 72वां वनडे अर्धशतक लगाया. इसी के साथ धोनी भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी की.
बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी धीमी पारी पर आलोचकों ने सवाल उठाए थे. सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी पारी की आलोचना की थी. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर सबका मुहं बंद कर दिया है.