Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है टीम इंडिया, 12 फरवरी को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला
Women's T20 World Cup 2023 Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है. यहां 17 दिनों में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) का आगाज 10 फरवरी से होने वाला हैं. 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका (South Africa) की राजधानी केप टाउन (Cape Town) में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मेजबान देश की टीम का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम से होगा. 17 दिन में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ करेगी. इसी बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बयान से यह साफ कर दिया कि टीम के सभी प्लेयर्स का पूरा ध्यान फिलहाल आगामी वर्ल्ड कप पर है ना कि महिला प्रीमियर लीग के होने वाले ऑक्शन पर. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में इन भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, यहां देखें लिस्ट
टीम इंडिया का शेड्यूल:
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होना है. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. लीग का तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा. भारतीय महिला टीम अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकती है, ऐसे में साउथ अफ्रीका में होने वाले इस आयोजन से टीम इंडिया से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे
15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे
18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे
20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे
बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की एक टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. 10 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत में कब और कहां होगा प्रसारण
भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.