Womens T20 Challenge 2022 Final, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सुपरनोवा और वेलोसिटी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

वेलोसिटी की टीम एक बार फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि हरमनप्रीत कौर अगुवाई में सुपरनोवा की टीम दो बार इस ट्राफी पर कब्ज़ा कर चुकी हैं. 2018 में उसने ट्रेलब्लेजर्स को और 2019 में उसने वेलोसिटी को हराया था. दीप्ति शर्मा की अगुवाई में वेलोसिटी की टीम यहां जीत दर्ज कर पहली बार इस ट्राफी पर कब्जा करना चाहेगी.

सुपरनोवा और वेलोसिटी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज महिला टी20 चैलेंज 2022 (Womens T20 Challenge 2022) का फाइनल मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला सुपरनोवा (Supernovas) और वेलोसिटी (Velocity) के बीच खेला जायेगा. ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ट्रेलब्लेजर खराब रन रेट के कारण फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. तीनों टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला जीता है. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवा और वेलोसिटी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. IPL 2022 Final: रविवार को होगा फाइनल का घमासान, गुजरात के ‘टाइटंस’ के सामने राजस्थान की ‘रॉयल’ चुनौती

वेलोसिटी की टीम एक बार फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि हरमनप्रीत कौर अगुवाई में सुपरनोवा की टीम दो बार इस ट्राफी पर कब्ज़ा कर चुकी हैं. 2018 में उसने ट्रेलब्लेजर्स को और 2019 में उसने वेलोसिटी को हराया था. दीप्ति शर्मा की अगुवाई में वेलोसिटी की टीम यहां जीत दर्ज कर पहली बार इस ट्राफी पर कब्जा करना चाहेगी. वेलोसिटी की टीम के अंक ट्रेलब्लेजर्स के बराबर ही थे लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

बता दें कि इस महामुकाबले में सुपरनोवा की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, वहीं की वेलोसिटी अगुवाई दीप्ति शर्मा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर आता है. रात में ओस ज्यादा नहीं होती है. ओस से खेल प्रभावित नहीं होता है. यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस मैदान का औसत स्कोर लगभग 158 है. आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

सुपरनोवा: तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सुने लुस, पूजा वस्त्राकर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मेघना सिंह.

वेलोसिटी: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, नत्थकन चैंथम, अयाबोंगा खाका, कीर्ति जेम्स, शिवली शिंदे.

Share Now

\