IND vs PAK, ACC U19 Asia Cup 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम पाकिस्तान अंडर19 एशिया कप मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 ACC U19 एशिया कप मैच 2024 मैच के प्रसारण अधिकार डीडी स्पोर्ट्स को नही मिला हैं, जो भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 ACC U19 एशिया कप मैच 2024 का सीधा प्रसारण भी प्रदान नहीं करेगा.

भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Under-19 Cricket Team vs Pakistan National Under-19 Cricket Team Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर19 एशिया कप(ACC U19 Asia Cup) 2024 के तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर(शनिवार) को दुबई(Dubai) के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप बी में जापान और यूएई के साथ पाकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि गत चैंपियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है. अंडर-19 एशिया कप यूएई के दो  वेन्यू दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान बनाम भारत मैच का फ्री डिश पर लाइव प्रसारण डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया के युवा जांबाज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच ACC U19 एशिया कप 2024 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़क मुकाबले की डीडी स्पोर्ट्स प्रसारण उपलब्ध होगा कि नहीं, इससे जुड़ी जानकारी के लिए नीचें स्क्रॉल करें.

क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 ACC U19 एशिया कप 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 ACC U19 एशिया कप मैच 2024 मैच के प्रसारण अधिकार डीडी स्पोर्ट्स को नही मिला हैं, जो भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 ACC U19 एशिया कप मैच 2024 का सीधा प्रसारण भी प्रदान नहीं करेगा. भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच ACC U19 एशिया कप 2024 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. क्रिकेट प्रशंसक इस हाई-वोल्टेज मैच का आनंद सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी ले सकते हैं.

Share Now

Tags

-Dubai ACC Men's U19 Asia Cup 2024 ACC Men's U19 Asia Cup 2024 Live ACC Men's U19 Asia Cup 2024 Live Streaming ACC Men's U19 Asia Cup 2024 Live Telecast ACC U19 Asia Cup 2024 ACC U19 Asia Cup 2024 Live Streaming Afghanistan Asia Cup 2024 bangladesh Cricket Live DD Sports Dubai International Stadium ICC Ind vs Pak IND vs PAK Live Streaming India India National Under-19 Cricket Team vs Pakistan National Under-19 Cricket Team India National Under-19 Cricket Team vs Pakistan National Under-19 Cricket Team Live Telecast India U19 Cricket Team India U19 Cricket Team vs Pakistan U19 Cricket Team India U19 Cricket Team vs Pakistan U19 Cricket Team Live India U19 vs Pakistan U19 India U19 vs Pakistan U19 Live INDIA VS PAKISTAN India vs Pakistan U-19 Match Indian National Under-19 Cricket Team vs Pakistan National Under-19 Cricket Team Japan live cricket live cricket streaming LIVE Streaming Nepal Pakistan Pakistan U19 Cricket Team Sony Sports Network Sonyliv Sri Lanka SSC Under19 Asia Cup U-19 Asia Cup U19 Asia Cup U19 एशिया कप UAE अंडर-19 एशिया कप अफगानिस्तान आईसीसी एशिया कप 2024 एसएससी अंडर19 एशिया कप एसीसी पुरुष U19 एशिया कप 2024 एसीसी पुरुष U19 एशिया कप 2024 लाइव एसीसी यू19 एशिया कप 2024 क्रिकेट लाइव जापान डीडी स्पोर्ट्स दुबई दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम नेपाल पाकिस्तान पाकिस्तान U19 क्रिकेट टीम बांग्लादेश भारत भारत U19 क्रिकेट टीम भारत U19 क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 क्रिकेट टीम भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 लाइव भारत बनाम पाकिस्तान भारत बनाम पाकिस्तान U-19 मैच भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 मैच भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम यू19 एशिया कप यूएई लाइव क्रिकेट लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग पाक बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग श्रीलंका सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क सोनीलिव

\