WI vs SA T20 Series 2024 Schedule: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी रोमांचक टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 24 अगस्त से होगा. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद होगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. ऐसे में मेहमान टीम टी20 सीरीज को भी जीतना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें टेस्ट सीरीज गवाने के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना जी होगी.

WI vs SA (Photo Credit: @ProteasMenCSA/@windiescricket)

WI vs SA T20 Series 2024 Schedule: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 24 अगस्त से होगा. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद होगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. ऐसे में मेहमान टीम टी20 सीरीज को भी जीतना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें  टेस्ट सीरीज गवाने के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना जी होगी. टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी स्क्वाड भी घोषित कर दी है. वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथों में है. हालांकि वेस्टइंडीज में अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में डोनोवन फरेरा और क्वेना मफाका सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसके अलावा रस्सी वन डर दुस्सें की वापसी हुई है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे. यह भी पढ़ें: West Indies Squad For SA T20Is: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, इन दो स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिला मौका

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा. दूसर मैच 26 अगस्त और तीसरा 28 अगस्त को होगा. यह तीनों टी20 मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे. तीनों मुकाबले सुबह भारतीय समयानुसार 12:30 से शुरू होंगे.

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20आई सीरीज शेड्यूल 2024

24 अगस्त, शनिवार: पहला टी20 - 12:30 सुबह भारतीय समयानुसार

26 अगस्त, सोमवार: दूसरा टी20 - 12:30 सुबह भारतीय समयानुसार

28 अगस्त, बुधवार: तीसरा टी20 - 12:30 सुबह भारतीय समयानुसार

दोनों टीमों की स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक अथानाजे, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स

Share Now

\