WI vs SA T20: पहली बॉल पर विकेट लेने के बाद Chris Gayle का अनोखा सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Video)
बता दें कि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दूसरा ओवर ही क्रिस गेल को थमा दिया. उन्होंने भी कप्तान को मायूस नहीं किया और पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रिजा हेड्रिंग्स को आउट कर दिया. हेंड्रिंक्स गेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गए और विकेटकीपर पूरन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली ही गेंद पर विकेट मिलने के बाद गेल की खुशी देखने लायक थी.
मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 (T20) मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने तूफानी पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने चार विकेट झटके. इस मुकाबले में क्रिस गेल (Chris Gayle) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया. जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया. Yuvraj Singh और Chris Gayle ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धूम, इस टीम में एक साथ खेलते नजर आएंगे दोनों दिग्गज
बता दें कि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दूसरा ओवर ही क्रिस गेल को थमा दिया. उन्होंने भी कप्तान को मायूस नहीं किया और पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रिजा हेड्रिंग्स को आउट कर दिया. हेंड्रिंक्स गेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गए और विकेटकीपर पूरन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली ही गेंद पर विकेट मिलने के बाद गेल की खुशी देखने लायक थी. गेल ने मैदान पर कार्टव्हील करते नजर आए. 41 साल के गेल का ये अंदाज सभी को पसंद आया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है.
बता दें कि यूनिवर्स बॉस चिरस गेल ने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की थी और अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया. गेल ने पिछली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की थी. तब गेल ने 6 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया था.
इस मुकाबले में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने महज 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया.