Who Will Be India's Next T20 Captain: रोहित शर्मा के बाद टी20 इंटरनेशनल में कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान, ये चार धुरंधर रेस में सबसे आगे; यहां देखें लिस्ट
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Who Will Be India's Next T20 Captain: रोहित शर्मा के अगुवाई में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस जीत के साथ रोहित ने भारत के 11 साल के आईसीसी सूखे को भी खत्म किया. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के जीतने के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया. जिसमें विराट कोहली , कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा है. रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के समय अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. यह भी पढ़ें: Video: वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्यों खाई बारबाडोस की पिच की खास? भारतीय कप्तान ने खुद किया खिलासा, देखें वीडियो

लेकिन रोहित के बाद भारत का अगला टी20 कप्तान कौन होगा. इस सवाल का जवाब का अभी तक नहीं मिला है. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. लेकिन वे नियमित कप्तान नहीं है. ऐसे में ये चार खिलाड़ी कप्तानी की रेस में आगे है, जो टीम इंडिया का अगला कप्तान बन सकतें हैं. आइए जानतें हैं कौन है वह खिलाड़ी.

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या की बात करें तो वे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. पंड्या के पास कप्तानी का अनुभव भी है. वे भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप में कमल का प्रदर्शन किया. पंड्या ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. उनका जीत प्रतिशत 62.50 है. इसके अलावा हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स को 2022 में चैंपियन भी बना चुके हैं. ऐसे में पंड्या भारत के अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भी भारत के अगले टी20 कप्तान बनाने की रेस में बने हुए हैं. पंड्या की तरह बुमराह भी टीम इंडिया के लिए कई बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन किया. बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. दिसंबर 2023 से वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के उप-कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में एक बार टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि बुमराह ने अभी तक टी20 प्रारूप में कप्तानी नहीं की है. लेकिन उनका शांत स्वाभाव और शानदार प्रदर्शन उन्हें भारत के लिए कप्तानी की रेस प्रबल बनता है.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. पंत ने भारत के लिए टी20 में अब तक 5 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें दो में हार और दो में जीती मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा. इसके अलावा पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हैं. जिसमें उनका कप्तानी का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ऐसे में भारत पंत को लेकर भी विचार कर सकती हैं.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर फिलहाल भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बनाया. इसके पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि अभी इसपर कुछ कहना उचित नहीं है. लेकिन अगर गंभीर टीम इंडिया ने नए हेड कोच बनते हैं तो श्रेयस अय्यर के ऊपर भी भारत विचार कर सकता हैं.