
ICC T20 World Cup 2026 Qualified Teams: इन दिनों इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team vs India National Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रहीं हैं. इस बीच कुछ ही महीनों बाद अब एक और बड़े आयोजन की ओर जाने वाला है. अगले आठ महीने बाद आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 13 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया हैं. इस लिस्ट में हाल ही में कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Match Pitch Report: कोलंबो में श्रीलंका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बांग्लादेश के गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
अमेरिका क्वालीफायर में कनाडा ने बिखेरा जलवा
हाल ही में खेले गए अमेरिका रीजनल फाइनल में कनाडा की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कनाडा की टीम ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह पक्की कर ली हैं. बहामास के खिलाफ कनाडा ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बहामास को पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की गेंदबाजी ने सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को महज 5.3 ओवर में कनाडा की झोली में डाल दिया. निकोलस किर्टन की कप्तानी में कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर में अपने सभी पांच मैच जीते, जिसमें बरमूडा, केमन आइलैंड्स और बहामास जैसी टीमों को कनाडा ने मात दी.
भारत में दूसरी बार अपनी किस्मत आजमाएगा कनाडा
यह कनाडा का दूसरा मौका होगा जब वह भारत में होने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. इससे पहले, कनाडा ने साल 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लिया था, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. हालांकि, कनाडा ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच जीता था. इस साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी कनाडा ने पहली बार क्वालीफाई किया था. इस टूर्नामेंट में कनाडा ने आयरलैंड को हराया था, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिसके बाद कनाडा का टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो गया.
अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमें (13/20)
मेजबान: भारत, श्रीलंका
पूर्ण सदस्य देश: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
स्वतः क्वालीफाई: वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड
रीजनल क्वालीफायर: कनाडा.
बता दें कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी सात और टीमों का चयन होना बाकी है, जो अगले कुछ महीनों में अलग-अलग क्वालीफायर टूर्नामेंट्स से फाइनल होगी. इस मेगा इवेंट का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें भारतीय पिचों पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं.