What Happens If Ind vs Nep Match washed Out In Rain: क्या होगा अगर भारत बनाम नेपाल एशिया कप मैच बारिश के कारण हो गया रद्द, यहां जानें कौन करेगा सुपर फोर राउंड के लिए क्वालिफाई
IND vs NEP: 3 प्वॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 सितंबर को नेपाल के साथ होना है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा.
मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को नेपाल (Nepal) से होगा. टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वहीं नेपाल की टीम का इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा.टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. Asia Cup 2023: इस दिन फिर होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां जानें कैसे हो सकता है एक और हाईवोल्टेज मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स से संतुष्ट करना पड़ा. वहीं, अब 3 प्वॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला कल यानी 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया और नेपाल मुकाबले वाले दिन बारिश हो सकती है. अगर कल बारिश की वजह से रद्द हुआ, तो क्या टीम इंडिया सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर पाएगी?
अगर टीम इंडिया-नेपाल मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो...
एशिया कप में खेल रही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान और नेपाल की टीम है. जबकि ग्रुप बी का हिस्सा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. दोनों ग्रुप से लीग मैचों के बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की करेंगी.
अगर टीम इंडिया और नेपाल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे. इस तरह टीम इंडिया के 2 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि नेपाल 1 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहेगा. इस तरह टीम इंडिया मैच रद्द होने की स्थिति में भी सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.
अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों हराया था. जबकि टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस तरह पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. वहीं, अगर टीम इंडिया नेपाल को हरा देती हैं. तो 3 प्वॉइंट्स के साथ अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. अगर बारिश की वजह से मैद रद्द हुआ तो भी फैंस निराश होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि टीम इंडिया 2 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर लेगी.