West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर(मंगलवार) को सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए, बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 45 वनडे मुकाबला खेला गया है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. वेस्टइंडीज ने 22 और बांग्लादेश ने 21 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस मुकाबले में काटें की टक्कर होने की संभावना है. यह भी पढ़ें: पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी पाकिस्तान, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
The #MenInMaroon win the toss & will bowl first in the 2nd CG United ODI.💥#WIvBAN #WIHomeForChristmas #TossResult pic.twitter.com/cKGyQNoBqD
— Windies Cricket (@windiescricket) December 10, 2024
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मार्क्विनो मिंडले, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा
Bangladesh have made 1 change in the XI
Shoriful Islam replaces Taskin Ahmed, Thoughts/#WIvBAN #PranPotata pic.twitter.com/Z9LUtDLk8V
— bdcrictime.com (@BDCricTime) December 10, 2024