West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यांनी 22 नवंबर को खेली जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश(Photo: @windiescricket)

West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यांनी 22 नवंबर को खेली जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मेजबान टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश को हाल ही में अपने घर साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज में हार का सामना पड़ा है. ऐसे में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश की टीम एक कड़ी चुनौती देना चाहेगी. यह भी पढें: Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

बता दें की क्रेग ब्रैथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की अगुआई करेंगे. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की कंधे की चोट से उबर रहे हैं. इसलिए उनका टीम में चुनाव नहीं हुआ है. दूसरी ओर, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में है. जबकि बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विकेटकीपिंग करते समय मुशफिकुर रहीम की बायीं तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेलेगा. टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट शेड्यूल 2024

पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

दूसरा टेस्ट - 30 नवंबर से 4 दिसंबर, जमैका

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज यानी 22 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश प्लेइंग XI:

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, नाहिद राणा, हसन महमूद.

Share Now

\