South Africa Champions vs West Indies Champions, World Championship of Legends 2025 2nd Match 2025 Scorecard Update: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का दूसरा मुकाबला आज यानी 19 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम के बीच में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की अगुवाई क्रिस गेल (Chris Gayle) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के कंधों पर हैं. बारिश के कारण 11 ओवर का खेल होगा. यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs South Africa, 4th Match 2025 Harare Pitch Report: हरारे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे तबाही, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम के मैच का स्कोरकार्ड
बारिश की वजह से यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के बीच 11-11 ओवर का मुकाबला तय किया गया. बारिश के चलते ओवरों में कटौती की गई. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज चैंपियंस का आगाज निराशानजक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस ने निर्धारित 11 ओवरों में पांच विकेट खोकर रन बनाए. वेस्टइंडीज चैंपियंस की तरफ से लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 28 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लेंडल सिमंस ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए. के अलावा चैडविक वाल्टन ने नाबाद 27 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम को हार्डस विलजोएन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की ओर से एरोन फांगिसो ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. एरोन फांगिसो के अलावा हार्डस विलजोएन, जेजे स्मट्स और डुआन ओलिवियर ने एक-एक विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 11 ओवर में 80 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज चैंपियंस की बल्लेबाजी: 79/5, 11 ओवर (ड्वेन स्मिथ 7 रन, क्रिस गेल 2 रन, लेंडल सिमंस 28 रन, कीरोन पोलार्ड 0 रन, चैडविक वाल्टन नाबाद 27 रन, ड्वेन ब्रावो 8 रन और एशले नर्स नाबाद 1 रन, शेल्डन कॉटरेल रन, फिदेल एडवर्ड्स रन और सुलेमान बेन रन.)
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की गेंदबाजी: (हार्डस विलजोएन 1 विकेट, एरोन फांगिसो 2 विकेट, जेजे स्मट्स 1 विकेट और डुआन ओलिवियर 1 विकेट).
नोट: वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY