RCB vs RR 15th IPL Match 2020: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा- हमें इस लय को बनाए रखने की जरूरत है
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook/@RCB)

RCB vs RR 15th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम को इसी लय को आगे भी बनाए रखने की जरुरत है. बेंगलोर ने आईपीएल के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. बेंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है और अब वह छह अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह टूर्नामेंट बड़ी तेजी से हमसे दूर जा सकता है. जब आप शुरूआत में हारना शुरू करते हैं, तो गेम बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है और अचानक आपको पता चलता है कि आठ मैच हो चुके हैं और आपके पास अंक नहीं है. इसलिए अब हमें इस लय को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है."

यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया, जिसे बेंगलोर ने पांच गेंद बाकी रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने नाबाद 72 और देवत्त पडिकल ने 63 रन बनाए.

उन्होंने कहा, "ये दो अंक बहुत महत्वपूर्ण है. जिस तरह से हम पहले मैच हारे थे, उस हिसाब से वापसी करना अहम था. हमारे लिए यह एक शानदार मैच था. जब टीम अच्छा कर रही हो तो आपके पास खुद को लय में लाने के लिए समय होता है. पडिकल वाकई में प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और वह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं."