WCL 2025 Semi Final Schedule: इस दिन से खेला जाएगा चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मुकाबला, इन चारों टीमों के बीच होगी कांटे की चक्कर; यहां देखें पूरा शेड्यूल
युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही इंडिया चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के पहले संस्करण यानी WCL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
World Championship of Legends 2025 Semi Final Schedule Update: चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. पॉइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप चार टीमों ने अंतिम चार में जगह बना ली है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस (India Champions) और पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) से होगा. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें लीग चरण में ही बाहर हो गई हैं. डब्लूसीएल 2025 का दूसरा सीजन 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के चार अलग-अलग मैदानों पर खेला जा रहा है. इंडिया चैंपियंस ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. यह भी पढ़ें: Australia vs South Africa White Ball Series 2025 Full Schedule: टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें स्क्वॉड समेत पूरा शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टी मेंइंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस अपनी दाव लगाई थीं . सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. डब्लूसीएल 2025 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत खिताब बचा पाएगा या कोई नई टीम ट्रॉफी उठाएगी.
सेमीफाइनल लाइनअप तय
डब्लूसीएल 2025 के सेमीफाइनल में अब हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे. इंडिया चैंपियंस का सामना ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही पाकिस्तान चैंपियंस से होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने पांच मुकाबलों में से चार मैच जीतकर नौ पॉइंट हासिल किए. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. साउथ अफ्रीका 8 पॉइंट के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रही.
गौरतलब है कि डब्लूसीएल 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन और एक ही मैदान 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा.
डब्लूसीएल 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
सेमीफाइनल-1: इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, 31 जुलाई, शाम 5 बजे (IST)
सेमीफाइनल-2: साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 31 जुलाई, रात 9 बजे (IST).
युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही इंडिया चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के पहले संस्करण यानी WCL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
नोट: चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल मुकाबले का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.