WBBL 2024 Draft: हरमनप्रीत कौर को नहीं मिला अनुबंध, जेमिमा रॉड्रिग्स-दीप्ति शर्मा सहित छह भारतीयों को मिला मौका

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीजन ड्राफ्ट में ही अपने दल में शामिल कर लिया था. स्ट्राइकर्स मंधाना की चौथी डब्ल्यूबीबीएल टीम होगी. इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रह चुकी हैं. डब्ल्यूबीबीएल के किसी भी सीजन में यह पहली बार होगा जब छह भारतीय खिलाड़ी एक साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: BCCI/Twitter)

नई दिल्ली: दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया और दयालन हेमलता को रविवार को आयोजित दूसरे डब्ल्यूबीबीएल ओवरसीज ड्राफ्ट में टीमों में जगह मिली है, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ड्राफ्ट में नहीं चुना गया.

हरमनप्रीत की पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के पास उन्हें पिक करने का मौका था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत को नहीं चुना. WBBL 2024 Draft: हरमनप्रीत कौर और श्रेयंका पाटिल को महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में हुई अनसोल्ड, कोई खरीदार नहीं मिला

डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है. रॉड्रिग्स को ब्रिस्बेन हीट ने अपने दल में शामिल किया जबकि दीप्ति को मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा. रॉड्रिग्स और दीप्ति दोनों को उनकी टीमों ने प्लेटिनम राउंड में पिक किया.

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीजन ड्राफ्ट में ही अपने दल में शामिल कर लिया था. स्ट्राइकर्स मंधाना की चौथी डब्ल्यूबीबीएल टीम होगी. इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रह चुकी हैं. डब्ल्यूबीबीएल के किसी भी सीजन में यह पहली बार होगा जब छह भारतीय खिलाड़ी एक साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी.

डब्ल्यूबीबीएल में इन टीमों के लिए खेलेंगी भारतीय खिलाड़ी

एडिलेड स्ट्राइकर्स : स्मृति मंधाना (प्री सीजन ड्राफ्ट)

मेलबर्न स्टार्स : दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया

ब्रिस्बेन हीट : शिखा पांडे और जेमिमा रॉड्रिग्स

पर्थ स्कॉर्चर्स : दयालन हेमलता.

Share Now

संबंधित खबरें

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Match Key Players To Watch Out: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Winner Prediction: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी गुजरात जाइंट्स, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे या यूपी वारियर्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG W vs UPW W, T20 Stats: डब्लूपीएल में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\