भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आखिरी बार टीम के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. इस मुकाबले में उन्होंने उम्दा अर्द्धशतक भी लगाया, हालांकि फिर भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद से वह मैदान में टीम के लिए दोबारा नहीं उतरे, लेकिन इस दौरान वह हमेशा ही सुर्खियों में बनें रहे. धोनी का अक्सर कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होता रहता है. इस कड़ी में उनका एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो और कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ी टॉयलेट में बैठकर गाना सुन रहे हैं.
दरसल वायरल वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) पीयूष चावला (Piyush Chawla) और कुछ अन्य लोग एक साथ टॉयलेट में बैठकर सिंगर इशान खान (Ishan khan) का गाना सुन रहे हैं. इस दौरान इशान खान ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) द्बारा चर्चित बॉलीवुड सॉन्ग 'मेरे महबूब कयामत होगी आज रुसवा देरी गलियों से मोहब्बत होगी' लोगों को सुनाया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Video: धोनी ने बनाई पानीपुरी, जानें कौन थे वो खुशकिस्मत जिसने वो खाई
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह की धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.