सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि ये विदेशी खिलाड़ी है कप्तान विराट कोहली का फेवरेट बल्लेबाज, देखें वीडियो
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Image: PTI/File)

भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रहे हैं कि उनके फेवरेट प्लेयर हर्शल गिब्स हैं. जी हां भारतीय कप्तान विराट कोहली जब ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच खेल रहे थे उस समय इस दिग्गज बल्लेबाज का फेवरेट खिलाड़ी साऊथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हर्शल गिब्स हुआ करते थे. हम आपको बता दें कि यह वीडियो ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मलेशिया 2008 मैच के दौरान का है तब विराट कोहली का चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था. यह वीडियो भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान का है. जिसमें विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे.

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत की अंडर 19 टीम से लेकर सिनीयर क्रिकेट टीम तक विराट के बल्ले ने नित नए कीर्तिमान गढ़े. विराट के अभी तक के क्रिकेट करियर पर नजर ड़ाले तो विराट ने 73 टेस्ट मैचों की कुल 124 पारियों में 24 शतकों की मदद से 54.57 रन की औसत से 6331 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 216 मैच की 208 पारियों में 37 शतकों की मदद से 59.83 की औसत से 10232 रन बनाए हैं. टी 20 की बात करें तो 20-20 क्रिकेट के 64 मैचों की 58 पारियों में 18 अर्धशतकों की मदद से 2021 रन बनाए हैं. क्रिकेटिंग करियर के आंकड़े उनकी प्रतिभा की एक बानगी भर हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs WI: कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा इतिहास, शिखर धवन के साथ मैदान पर कर रहे हैं छक्के-चौकों की बरसात

क्रिकेट के मैदान पर विराट की आक्रमकता क्रिकेट के पंडितों को हैरान कर देती है. ये विराट के जुनून का ही कमाल है कि कोई उन्हें आधुनिक युग का ब्रैडमैन तो कोई उन्हें आने वाले वक्त का सचिन कहता है. खुद क्रिकेट के भगवान सचिन का कहना है कि अगर उनके रिकार्ड को कोई तोड़ सकता है वो विराट ही हैं.