IND vs SA 2nd Test Match 2019: पुणे के मैदान में उतरते ही सौरव गांगुली के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे विराट कोहली

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में उतरते ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैचों में कप्तानी के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

विराट कोहली और सौरव गांगुली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान मैदान में उतरते ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैचों में कप्तानी के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल देश के लिए कप्तान के तौर पर क्रमशः 49-49 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर एक साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरते ही विराट कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: मैदान में उतरते ही कप्तान विराट कोहली ने हासिल की यह दो बड़ी उपलब्धि

गौरतलब हो कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का 49 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 21 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही, और 15 मैच ड्रा कराने में सफल रही. गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया को 13 मैचों में हार मिली है.

वहीं बात करें मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बारे में तो कोहली के अगुवाई में टीम इंडिया ने 49 मैच खेलते हुए 29 मुकाबलों में जीत, 10 में हार और 10 मैच ड्रा कराने में सफल रही है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली के अगुवाई में भारत को सर्वाधिक 59.18% जीत मिली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

\