ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सिडनी रवाना हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग मनाएंगे नए साल का जश्न

साल 2019 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी है. ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

साल 2019 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी है. ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी नए साल का जश्न मनाने के लिए सिडनी रवाना हो चुके हैं. विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ अनुष्का को भी देखा जा सकता है.

विराट ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "हम सिडनी के लिए रवाना हो चुके हैं. मैं अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का स्वागत करूंगा."

यह भी पढ़ें:-  विराट कोहली ने देखी अनुष्का शर्मा की 'जीरो', ट्विटर पर जमकर की तारीफ

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया है. इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ और शाहरुख खान ने भी अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुई है. आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Share Now

\