Virat Kohli Test Record At SCG: टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर
अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निग़ाहें टिकी होंगी. विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND Likely Playing XI For 5th Test vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों के साथ उतर सकता हैं भारत
अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निग़ाहें टिकी होंगी. विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
सिडनी में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुछ खास नहीं रहा है. सिडनी में विराट कोहली ने अबतक तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इन तीन मैच की पांच पारी में विराट कोहली ने 49.6 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकल चुकी है. सिडनी के मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2015 में यानी ठीक 9 साल पहले आया था. उस मुकाबले में विराट कोहली ने 147 रन की पारी खेली थी. आखिरी मुकाबले में विराट कोहली से इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी.
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 29 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 47.48 की औसत और 52.41 स्ट्राइक रेट से 2209 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बेस्ट स्कोर 186 है. इस दौरान विराट कोहली ने नौ शतक और पांच अर्धशतक ठोका है. आंकड़ों से इतना साफ होता है की अगर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी है तो विराट का बल्ला चलना महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 17 मैच खेले हैं. जिसमें 54.08 की औसत और 53.14 स्ट्राइक रेट से 1519 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने चार अर्धशतक और सात शतक जड़ा है.
इस सीरीज में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. विराट कोहली ने 4 मैचों की 5 पारियों में 31.50 की औसत के साथ 167 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो विराट कोहली की इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही हैं. इसके बाद से विराट कोहली लगातार रन के लिए तरस रहे हैं. इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 रन, नाबाद 100 रन, 7 रन, 11 रन 3 रन, 36 रन और 5 रन के स्कोर किए हैं.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 119 टेस्ट की 203 पारियों में 47.83 की उम्दा औसत के साथ 9,081 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद विराट कोहली चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.