Virat Kohli Stats: टीम इंडिया के लिए एक कैलेंडर वर्ष में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 1000+ विजयी रन, यहां देखें 'रन मशीन' के शानदार आकंड़ें

इस लिस्ट में तीसरे पर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ मौजूद हैं. इन दोनों धुरंधरों ने अनोखा कारनामा चार-चार बार किया हैं. चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (3) और शिखर धवन (3), 5वें पर गौतम गंभीर (2) और महेंद्र सिंह धोनी (2) हैं. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने 1-1 बार ऐसा कारनामा किया है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों जबरजस्त लय में नजर आ रहे हैं. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में 765 रन बनाए थे. इस साल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 260 और वनडे इंटरनेशनल (ODI International) मुकाबलों में 1,377 रन बनाए हैं. इस साल जीते हुए टेस्ट मुकाबलों में विराट कोहली ने 76 रन और वनडे में 1,178 रन बटोरे हैं. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1,000+ विजयी रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने ये अनोखा कारनामा 7 बार किया हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1,000 से ज्यादा विजयी रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर हैं. इन दोनों दिग्गजों ने ये कारनामा छह-छह बार किया हैं.

इस लिस्ट में तीसरे पर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ मौजूद हैं. इन दोनों धुरंधरों ने अनोखा कारनामा चार-चार बार किया हैं. चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (3) और शिखर धवन (3), 5वें पर गौतम गंभीर (2) और महेंद्र सिंह धोनी (2) हैं. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने 1-1 बार ऐसा कारनामा किया है.

रोहित शर्मा ने भी बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 4 कैलेंडर वर्ष (2013, 2017, 2019, 2023) में जीते हुए वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से कोहली (2017, 2019, 2023), सौरव गांगुली (1998, 1999, 2000) और रिकी पोंटिंग (2003, 2005, 2007) हैं. इस साल रोहित शर्मा का वनडे में उम्दा प्रदर्शन रहा हैं.

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,255 रन और जीते हुए वनडे में 884 रन बनाए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 11 मुकाबलों में 597 रन बनाए थे.

Share Now

\