Virat Kohli Stats In IPL Playoff: प्लेऑफ में फ्लॉप हो जाते हैं विराट कोहली! 'रन मशीन' का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
विराट कोहली (Photo Credit: Twitter)

Virat Kohli IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना टूट गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 साल में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन में विराट कोहली फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 741 रन बनाए हैं. RCB In Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में पहुंची टॉप पर

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं. लेकिन प्लेऑफ में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली महज 33 रन बनाकर आउट हो गए. प्लेऑफ में विराट कोहली का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है.

अगर विराट कोहली का प्लेऑफ रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 15 मैचों में 341 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. प्लेऑफ में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रन रहा है. विराट कोहली का औसत 26.23 रहा है. अगर विराट कोहली का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वह कमाल रहा है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में अबतक 252 मैचों में 8004 रन रहा हैं. आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं.

बता दें कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. इस सीजन में विराट कोहली ने 741 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं. इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं.

इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के घातक युवा बल्लेबाज रियान पराग तीसरे नंबर पर हैं. रियान पराग ने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं. रियान पराग ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाए हैं. ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं. ट्रैविस हेड ने 533 रन बनाए हैं.

आईपीएल के 17वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच कल यानी 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीजन का फाइनल मैच रविवार यानी 26 मई को खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी.