वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली ने ट्विटर पर शेयर की खिलाड़ियों के साथ तस्वीर
भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुंबई से रवाना हुई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मियामी की फ्लाइट लेने से पहले अपने टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया. इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद के अलावा और भी कई खिलाड़ी मौजूद नजर आए.
भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुंबई से रवाना हुई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मियामी की फ्लाइट लेने से पहले अपने टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया. इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद के अलावा और भी कई खिलाड़ी मौजूद नजर आए.
बता दें कि विंडीज रवाना होने से पहले कप्तान कोहली ने टीम के बीच फैली मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया और कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल बिल्कुल ठीक है तभी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम में मनमुटाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था और कहा जाने लगा था कि उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान कोहली के दो धड़ों में बंट गई है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कहा- रवि शास्त्री के कोच बने रहने से हमें खुशी होगी
कोहली ने आगे कहा कहा, "मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है. मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं. इसमें किसका क्या फायदा है? मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता. आप खुद आकर देख लीजिए की टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं. किस तरह हम कुलदीप यादव और एमएस धोनी के साथ किस तरह एकसमान पेश आते हैं."
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आगामी 3 अगस्त से शुरू होगी. भारत को T20 सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में और बाकी के सभी मुकाबले वेस्ट इंडीज की धरती पर खेलने हैं.