विराट कोहली ने बदला अपना लुक, Top Cut हेयरस्टाइल के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

विराट कोहली 1 जनवरी को ही नए साल का जश्न मनाकर इंडिया लौटे हैं. वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए थे.

विराट कोहली का नया हेयरस्टाइल (Image Credit: Instagram)

भारत और श्रीलंका (Ind Vs SL) के खिलाफ पहला T20 मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati) में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना लुक बदल लिया है. दरअसल नए साल के मौके पर विराट कोहली ने अपने लुक में बदलाव का फैसला करते हुए नया हेयर स्टाइल करवाया. जिसकी तस्वीर अब सामने आ चुकी हैं. जिसमें विराट कोहली हमेशा की तरह बेहद ही कूल दिखाई दे रहे हैं. विराट को ये नया लुक दिया है मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने.

विराट कोहली ने अपने आलिम हाकिम के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज में तस्वीरें शेयर की है. जिसमें विराट का नया हेयर कट दिखाई दे रहा है. जो उनपर काफी जंच रहा है. आपको बता दे कि आलिम हाकिम एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं. हार्दिक पांडया, युवराज सिंह और यजुवेंद्र चहल जैसे कई क्रिकेटर आलिम हाकिम के क्लाइंट हैं.

आपको बता दे कि विराट कोहली 1 जनवरी को ही नए साल का जश्न मनाकर इंडिया लौटे हैं. वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. अपनी इस ट्रिप से विराट और अनुष्का ने कई तस्वीरें फैंस संग शेयर की. सफ़ेद बर्फीली वादियों में विराट और अनुष्का की ये फोटोज देख ऐसा लगा मानों किसी परियों के देश में पहुंच गए.

इस ट्रिप पर दोनों की मुलाकात वरुण धवन और करीना-सैफ से भी हुई. जिसके बाद इन सभी ने एक साथ मिलकर नए साल की बधाई दी थी.

Share Now

\