Virat Kohli Record: वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 56 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में किंग कोहली ने 6 चौके लगाए. इसी के साथ विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (50 ओवर और टी20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक शानदार शतक जड़ा. वहीं, अपने घरेलू मैदान पर खेलने हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी नाबाद अर्धशतक ठोका. इस पारी के दौरान 'किंग' कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 56 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में किंग कोहली ने 6 चौके लगाए. इसी के साथ विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (50 ओवर और टी20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. अपनी 53वीं वर्ल्ड कप पारी में, विराट कोहली ने 60 से अधिक औसत के साथ तेंदुलकर के 2278 रन के आंकड़े को पार कर लिया हैं. 2011 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने अपने पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लिया था.
वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़े
'रन मशीन' विराट कोहली ने अबतक कुल पांच टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है और 25 पारियों में 14 अर्धशतक और 81.50 की औसत के साथ 1141 रन बनाए हैं. विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में दिग्गज दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली के 1170 रन हो गए हैं.
आईसीसी वर्ल्ड कप (ODI+T20) में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 53 पारियों में 2311
सचिन तेंदुलकर - 44 पारियों में 2278
कुमार संगकारा - 65 पारियों में 2193
क्रिस गेल - 65 पारियों में 2151
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सफल वनडे रन-चेज में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. सफल वनडे रन-चेज में विराट कोहली ने अब 46 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 45 बार ये कारनामा किया था.