Virat Kohli Record: विराट कोहली ने डब्लूटीसी के इतिहास में किया ये बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे; देखें आंकड़ें

बता दें कि विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ियों में होती है. पिछले एक दशक में विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं. अपने दम पर विराट कोहली ने टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच लंदन (London) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल हो रहा है. पहले दो दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविड हेड (Travis Head) के शानदार शतकों की बदौलत 469 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में महज 296 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली ने किया कमाल

टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए. लेकिन अपनी छोटी पारी की वजह से ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ICC WTC Final 2023, IND vs AUS Day 3 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लौटे पवेलियन

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. डब्लूटीसी के इतिहास में 32 मैचों में 1817 रन बनाए हैं, 3 शतक भी जड़ें हैं. वहीं, रोहित शर्मा के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 23 मैचों में 1809 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक लगाए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

विराट कोहली- 1817 रन

रोहित शर्मा- 1809 रन

चेतेश्वर पुजारा- 1742 रन

ऋषभ पंत- 1575 रन

अजिंक्य रहाणे- 1472 रन

टीम इंडिया को जिताए कई बेहतरीन मैच

बता दें कि विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ियों में होती है. पिछले एक दशक में विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं. अपने दम पर विराट कोहली ने टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए हैं.

173 रन पीछे टीम इंडिया

पहली पारी में टीम इंडिया 69.4 ओवर में महज 296 रन बनाकर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

Share Now

\