Virat Kohli Record: विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं वर्ल्ड कप का ये अनोखा रिकॉर्ड, जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक महारिकॉर्ड हैं. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आज हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.
टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. IND vs SA, World Cup 2023 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक महारिकॉर्ड हैं. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
बता दें कि अगर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली 61 रन बनाते हैं तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा हैं. विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 61 रन बनाते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में इतिहास रचने का मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन बनाते ही विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1533 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा करते ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं.
इस बल्लेबाज ने बनाए हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. रिकी पोंटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1743 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा मौजूद हैं. कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1532 रन बनाए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 2278 रन
रिकी पोंटिंग - 1743 रन
कुमार संगाकारा - 1532 रन
विराट कोहली - 1472 रन
डेविड वॉर्नर - 1420 रन
रोहित शर्मा - 1380 रन