Virat Kohli Record: 12 सालों से कोई भी इंडियन प्लेयर नहीं तोड़ सका विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड, जानें दिलचस्प आंकड़ा

Virat Kohli ODI Ranking: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है.

विराट कोहली (Photo credit: ICC Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कई मौकों पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली के नाम अब तक कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसी लिस्ट में एक और खास रिकॉर्ड है जो 12 सालों से अबतक नहीं टूटा है और इस साल के खत्म होने तक या रिकॉर्ड बरकरार रहा. किंग कोहली पिछले 12 सालों से लगातार भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में साल के अंत में रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं और यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम हैं.

अगस्त 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद विराट कोहली ने अभी तक 265 वनडे मैच खेलते हुए 12471 रन बनाए हैं. साल 2011 से विराट कोहली अभी तक साल के अंत में वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. Big Bash League 2022-23 Live Streaming in India: कब, कहां और कैसे देखें भारत में टी20 बिग बैश लीग मैच का सीधा प्रसारण, यहां जाने

भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली लगातार 12 सालों से ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ओवर ऑल 8वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली के ठीक बाद 9वें स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

साल के अंत में सबसे अधिक रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज -

2015 - विराट कोहली

2016 - विराट कोहली

2017 - विराट कोहली

2018 - विराट कोहली

2019 - विराट कोहली

2020 - विराट कोहली

2021 - विराट कोहली

2022 - विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने वनडे करियर में अबतक 256 पारियों में 44 शतक और 64 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. वनडे में विराट कोहली के बल्ले से 1172 चौके निकले हैं और इसके साथ-साथ 128 छक्के जड़े हैं. वहीं, विराट कोहली 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बना चुके हैं. टी20 में विराट कोहली ने 37 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.

Share Now

\