Virat Kohli New Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त भी हासिल की है. दूसरी टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. ऐसा में भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के ऊपर फिर एक बार सबकी नजरें होंगी. विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा काफी लंबा समय हो चुका है. इसके अलावा विराट इस मैच में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर सकतें हैं. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Preview: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच फिर एक बार होगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरा करने से 35 रन दूर
बता दें की विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर है. उनसे पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं. विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 593 पारियों में 26965 रन हैं. विराट कोहली 27 हजार रन बनाने से सिर्फ 35 रन दूर हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन बनाते ही विराट सबसे तेज 27000 रन के आंकड़े को छू लेंगे और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 623 पारियों में दर्ज किया है. बता दें की विराट कोहली के नाम सबसे तेज 16 हजार से 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड का दर्ज है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर - 34357
कुमार संगकारा - 28016
रिकी पोंटिंग - 27483
विराट कोहली-
विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने 114 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 7 दोहरे शतक, 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 254 रन है. वहीं 295 वनडे मैचों की 283 पारियों में 58.18 औसत से 13906 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक ठोके हैं. इसके अलावा टी20 में विराट ने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से टी20 में 38 अर्धशतक और 1 शतक निकला हैं.