Virat Kohli New Milestone: दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, पुणे में तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की टीम दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उनके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. पूणे स्टेडियम में विराट कोहली के आंकड़े भी कमाल के हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को 'रन मशीन' से बचकर रहना होगा.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकबला कल यानी 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की टीम दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उनके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. पूणे स्टेडियम में विराट कोहली के आंकड़े भी कमाल के हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को 'रन मशीन' से बचकर रहना होगा. India vs New Zealand Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास हो सकता है. इस टेस्ट में विराट कोहली कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं. पहले टेस्ट में विराट कोहली ने दूसरी पारी में 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इस बार विराट कोहली से और भी बड़ी पारी की उम्मीद होंगी.
दूसरे टेस्ट में विराट कोहली टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी की कोशिश करेंगे, क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है.
डेविड वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं. डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2,423 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 2,404 रन दर्ज हैं. महज 20 रन बनाते ही विराट कोहली डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप स्कोरर में शामिल हो जाएंगे.
इस मामले में डॉन ब्रैडमैन छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं, जो महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बराबर है. पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली शतक लगा देते हैं, तो वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट में 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
इस मामले में सनथ जयसूर्या को छोड़ सकते हैं पीछे
'किंग' कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 31 अर्धशतक हैं. अगर विराट कोहली पुणे टेस्ट में एक और अर्धशतक बनाते हैं, तो वह सनथ जयसूर्या, ग्रेग चैपल, रामनरेश सरवन, तमीम इकबाल और ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वालों की लिस्ट में ऊपर आ जाएंगे.
ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
बता दें कि टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक 936 रन बनाए हैं और वह ग्राहम डाउलिंग के 964 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. महज 29 रन बनाते ही विराट कोहली ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर आ जाएंगे.
एशियाई धरती पर 16 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका
अगर पुणे टेस्ट में विराट कोहली 55 रन बना लेते हैं, तो वह एशिया में 16 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले विराट कोहली चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों की लिस्ट:
सचिन तेंदुलकर - 21,741 रन
कुमार संगकारा - 18,423 रन
महेला जयवर्धने - 17,386 रन
विराट कोहली - 15,945 रन
सनथ जयसूर्या - 13,757 रन
राहुल द्रविड़ - 13,497 रन.