Virat Kohli Last Test Match Stats: लाल गेंद से विराट कोहली ने कब खेला अपना आखिरी टेस्ट मैच, कुछ ऐसा रहा था 'रन मशीन' का प्रदर्शन
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Virat Kohli Announces Retirement From Test Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर में विराट कोहली ने न सिर्फ खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. पहले टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने रिटायरमेंट ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड दौरा बिल्कुल सामने था. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Record: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

विराट कोहली को अभी भी टीम इंडिया का सबसे फिट प्लेयर माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली आखिरी बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे. इस बीच विराट कोहली के आखिरी प्रथम श्रेणी मैच के बारे में जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला अपना आखिरी टेस्ट

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के दौरान सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 17 और छह रन के स्कोर किए थे. उस टेस्ट में भारत को हार मिली थी. विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए थे. इस बीच नाबाद 254 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है. विराट कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं.

रणजी ट्रॉफी 2025 में अपना आखिरी मैच खेले थे विराट कोहली

विराट कोहली ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्रॉफी 2025 में खेला था. विराट कोहली ने 13 साल के लम्बे अंतराल के बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की थी. दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ 6 रन का स्कोर किया था. पहली पारी के दौरान विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर दिया था. उस मैच में दिल्ली महज एक ही बार बल्लेबाजी कर सकी थी. ऐसे में छह रन विराट कोहली का आखिरी प्रथम श्रेणी स्कोर साबित हुआ.

दिल्ली ने पारी और 19 रन से जीता था मुकाबला

अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 374 रन बनाए थे. इसके बाद रेलवे की दूसरी पारी सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई थी.

कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का फर्स्ट क्लास करियर

साल 2025 से पहले विराट कोहली ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था. इस मैच में विराट कोहली ने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे. विराट कोहली ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 156 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 259 पारियों में 48.23 की उम्दा औसत से 11,485 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 37 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा है.