Virat Kohli In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आग उगलता हैं विराट कोहली का बल्ला, 'रन मशीन' अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
भारतीय प्रशंसको को फिर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहविराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी 742 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया हैं. चलिए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी. ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इन दिग्गज ऑलराउंडर पर रहेंगी सबकी की निगाहें, अकेले अपने दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख
भारतीय प्रशंसको को फिर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहविराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी 742 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया हैं. चलिए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हमेशा से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 27 मैचों खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 1,141 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली 10 से अधिक बार 50+ स्कोर करने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम कुल 14 अर्धशतक हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9-9 अर्धशतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा औसत
विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप में औसत 81.50 की है, जो 6 से अधिक बार यह टूर्नामेंट खेलने वालों में सबसे ज्यादा है. किसी अन्य बल्लेबाज की औसत 60 से अधिक नहीं है. टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 56.20 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 3 अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली ने 4 मैचों में 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 4 मुकाबलों में से प्रत्येक में अर्द्धशतक (3 सेमीफाइनल में और 1 फाइनल) बनाया है. इसके अलावा विराट कोहली 2 बार नाबाद भी लौटे हैं. मार्लोन सैमुअल्स (215) और जोस बटलर (203) 200 से अधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली के अन्य अविश्वसनीय रिकॉर्ड
विराट कोहली 3 टी20 वर्ल्ड कप सीजन में 250+ रन से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने साल 2014 में 319 रन, साल 2016 में 273 रन और साल 2022 में 296 रन बनाए थे. इन तीनों सीजन में विराट कोहली की औसत 90 से अधिक (क्रमशः 106.33, 98.66 और 136.50) की रही है. साल 2014 में विराट कोहली के 319 रनों की संख्या टी20 वर्ल्ड कप सीजन में किसी बल्लेबाज की तरफ से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इस मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 220 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 78*, 36*, 55*, 57 और 82* रनों की धमाकेदार पारियां खेली हैं.