Virat Kohli In Sri Lanka: श्रीलंका की धरती पर विराट कोहली ने मचाया कोहराम, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. इस वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. Rohit Sharma New Milestone: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स; देखें आंकड़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. इस वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी नजर आएंगे.
हाल ही में इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली के आंकड़े श्रीलंका की सरजमीं पर काफी कमाल के हैं. ऐसे में चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.
श्रीलंका में कोहली के 'विराट' आंकड़ों पर एक नजर
श्रीलंका में विराट कोहली ने पहला वनडे साल 2008 में खेला था. विराट कोहली ने श्रीलंका की सरजमीं पर अबतक कुल 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 26 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 48.95 की औसत से 1,028 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 131 रन रहा है. विराट कोहली से ज्यादा श्रीलंका में रन युवराज सिंह (1,073 रन), राहुल द्रविड़ (1,156 रन), एमएस धोनी (1,240 रन), वीरेंद्र सहवाग (1,295 रन), सौरव गांगुली (1,344 रन) और सचिन तेंदुलकर (1,531 रन) ने बनाए हैं.
कोलंबो में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला
बता दें कि आगामी वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं. विराट कोहली ने 11 मैच की 10 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 644 रन बनाए हैं. विराट कोहली की औसत 107.33 की रही है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. कोलंबो में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन है. विराट कोहली से ज्यादा इस मैदान पर रन (भारतीय) वीरेंदर सहवाग (694 रन), युवराज सिंह (725रन ), सौरव गांगुली (779 रन) और सचिन तेंदुलकर (1,096 रन) ने बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ ही बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक 53 मुकाबले खेले हैं और इसकी 51 पारियों में 63.26 की औसत और 93.91 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 2,594 रन निकले हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166* रन रहा है. विराट कोहली ने श्रीलंका के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया (2,367 रन) के खिलाफ बनाए हैं.
विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
विराट कोहली ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था. विराट कोहली ने अब तक 292 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 280 पारियों में उन्होंने 58.67 की औसत और 93.58 की स्ट्राइक रेट से 1,3848 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 183 रन रहा है. यह पारी भी विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.