USA vs Oman ICC CWC League 2 2025 Scorecard: अमेरिका ने ओमान को 9 रन से हराया, हरमीत सिंह ने चटकाए 3 विकेट, यहां देखें स्कोरकार्ड

संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 73वां मुकाबला 27 मई(मंगलवार) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया.

USA (Photo: X/@usacricket)

United States National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Match Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 73वां मुकाबला 27 मई(मंगलवार) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में अमेरिका ने ओमान को 9 रन से हरा दिया. अमेरिका की ओर से हरमीत सिंह ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. जिन्होंने ने 10 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि बल्ले से हरमीत सिंह ने 33 रन का योगदान दिया. हरमीत सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा सैतेजा मुक्कामल्ला ने बल्ले से 73 रन बनाए. अमेरिका की यह टूर्नामेंट में 14वीं जीत थी. इसके साथ ही वह अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है.

यह भी पढें: Today's Googly: फर्स्ट खिलाड़ी जिसने 0 बॉल पर विकेट लिए था? क्रिकेट के इतिहास का अजीबो-गरीब रिकॉर्ड

इस मैच में अमेरिका ने ओमान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मित पटेल और शायन जहाँगीर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. स्मित पटेल ने 41 रन, शायन जहाँगीर ने 36 रन बनाए. जबकि सैतेजा मुक्कामल्ला ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं ओमान की ओर से गेंदबाजी में सुफ़यान महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. शकील अहमद और आमिर कलीम को 2-2 विकेट मिला.

294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ओमान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी. ओमान की ओर से सुफ़यान महमूद ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले तीन विकेट चटकाए। फिर 72 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हम्माद मिर्ज़ा ने 50 रन बनाए. वहीं अमेरिका की ओर से जसदीप सिंह और हरमीत सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए.

Share Now

संबंधित खबरें

\