UAE Beat Qatar, T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात ने कतर को 23 रनों से दी करारी शिकस्त, सिमरनजीत कंग ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और शून्य के स्कोर विकेटकीपर-बल्लेबाज तनिष सूरी पवेलियन लौट गए.

UAE (Photo: @BhutanCricket)

Qatar National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team 12th Match, Gulf Cricket T20I Championship 2024 Scorecard: गल्फ क्रिकेट टी20आई चैम्पियनशिप 2024 का 12वां मैच आज कतर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 18 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कतर को रनों से हरा दिया हैं. टूर्नामेंट में कतर ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कतर ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कतर को चारों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. संयुक्त अरब अमीरात ने भी चार मैचों खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. यूएई की टीम पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. जबकि कतर की टीम आखिरी नंबर पर है. UAE vs Qatar, T20I Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने कतर को दिया 163 रनों का लक्ष्य, कप्तान मुहम्मद वसीम ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

इस टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और शून्य के स्कोर विकेटकीपर-बल्लेबाज तनिष सूरी पवेलियन लौट गए.

संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से कप्तान मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान मुहम्मद वसीम ने 36 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के लगाए. मुहम्मद वसीम के अलावा आसिफ खान ने 41 रन बटोरे.

दूसरी तरफ, कतर की टीम को अमीर फारूक ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. कतर की ओर से हिमांशु राठौड़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. हिमांशु राठौड़ के अलावा अमीर फारूक ने दो विकेट लिए. कतर की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 39 रन के स्कोर पर टीम ने तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कतर की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 139 रन ही बना सकीं. कतर की तरफ से मुहम्मद तनवीर ने सबसे ज्यादा 47 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान मुहम्मद तनवीर ने 36 गेंदों पर पांच चौके लगाए. मुहम्मद तनवीर के अलावा हिमांशु राठौड़ ने नाबाद 25 रन बनाए.

संयुक्त अरब अमीरात की टीम को जुनैद सिद्दीकी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से सिमरनजीत कंग ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. सिमरनजीत कंग के अलावा जुनैद सिद्दीकी ने दो विकेट अपने नाम किए.

Share Now

संबंधित खबरें

QAT vs AFG Only T20I 2025 Live Streaming: कतर बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टी20I में होगी कांटे की टक्कर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Where To Watch QAT vs AFG 1st T20I 2025 Live Streaming: कतर बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में होगा रोमांचक, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4 विकेट से रौंदा, मुहम्मद शाहदाद और मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 240 रनों का लक्ष्य, भीम शर्की ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\