वर्ल्ड कप 2011: युवराज के नहले पर रवि शास्त्री का दहला, वर्ल्ड कप पोस्ट में टैग नहीं करने पर दिया ये जवाब
रवि शास्त्री और युवराज सिंह (Photo Credits: Twitter/ Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साल 2011 में मिली वर्ल्ड कप (World Cup) जीत के 9वीं वर्षगांठ पर टीम इंडिया को बधाई दी है. शास्त्री ने वर्ल्ड कप के विनिंग मूमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बहुत बधाई हो! ये यादें आपकी पूरी जिंदगी में खुशियां लाएंगी. बिल्कुल वैसे ही जैसे हमारे 1983 के ग्रुप के जीवन में. शास्त्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया.

रवि शास्त्री के इस ट्वीट के बाद साल 2011 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'धन्यवाद सीनियर! आप मुझे और माही को भी टैग कर सकते हैं. हम भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: धोनी का पैर छूने के लिए CSK के प्रैक्टिस मैच में घुसा फैन, देखें वीडियो

युवराज सिंह के इस ट्वीट पर रवि शास्त्री ने दुबारा ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब बात वर्ल्ड कप की आती है तो आप जूनियर नहीं हैं. तुस्सी लीजेंड हो.

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम करने में कामयाब हुआ था. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को छह विकेट से मात देते हुए यह करिश्मा रचा था.