Triple Centuries in Test Cricket: इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ें हैं सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी, दो भारतीय भी शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की मुल्तान की पारी आज भी सभी के दिलों में तरोताजा है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग का नाम मुल्तान का सुल्तान भी पड़ा था.

मुंबई: रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में अब तक कुल 32 ट्रिपल सेंचुरी लगाई जा चुकी हैं, जो 27 बल्लेबाजों द्वारा लगाई जा चुकी हैं. इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों का भी नाम दर्ज हैं. इनमें से महज 4 बल्लेबाजों ने ही 2 बार ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके हैं. बाकी 23 बल्लेबाजों ने एक-एक ट्रिपल सेंचुरी लगाई है.

बता दें कि सर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो बार तीहरा शतक लगाया हैं. डॉन ब्रैडमैन ने दोनों तिहरे शतक इंग्लैंड के खिलाफ ठोके थे. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का भी नाम दर्ज हैं. ब्रायन लारा ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो तिहरे शतक लगा चुके हैं और दोनों इंग्लैंड के खिलाफ आईं. Virat Kohli's Net Worth: विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेते है करोड़ो, यहां जानें कितनी है भारतीय स्टार खिलाड़ी की कुल संपत्ति

ब्रायन लारा का 400 रन नाबाद आज भी टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर है. वेस्टइंडीज के ही पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भी डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के साथ सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रिस गेल ने दो ट्रिपल सेंचुरी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं.

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की मुल्तान की पारी आज भी सभी के दिलों में तरोताजा है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग का नाम मुल्तान का सुल्तान भी पड़ा था.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज करुण नायर ने भी टेस्ट क्रिकेट में एक ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. करुण नायर के अलावा कई दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज यूनिस खान, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आदि टेस्ट में तीहरा शतक लगा चुके हैं.

Share Now

\