Today's Googly: शाहिद अफरीदी ने अपनी फास्टेस्ट सेंचुरी किसके बैट से बनाई थी? बेहद दिलचस्प है ये कहानी

शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उस तूफानी पारी में उन्होंने जो बल्ला इस्तेमाल किया, वह उनका नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का था.

Afridi Ne Apni Fastest Century Kiske Bat Se Score Ki? क्रिकेट इतिहास में जब भी सबसे तेज़ शतकों की बात होती है, तो पाकिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी का नाम अपने आप ज़ुबान पर आ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अफरीदी की वह ऐतिहासिक फास्टेस्ट सेंचुरी उन्होंने अपने बल्ले से नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के बैट से बनाई थी?

अफरीदी की ऐतिहासिक पारी – 37 गेंदों में शतक

साल 1996 की बात है. पाकिस्तान की टीम नैरोबी (केन्या) में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी. टीम को एक विस्फोटक शुरुआत की ज़रूरत थी, और मौका मिला एक युवा खिलाड़ी – शाहिद अफरीदी को. उन्होंने ऐसा धमाका किया कि क्रिकेट की दुनिया सन्न रह गई.

अफरीदी ने सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी, जो उस समय की सबसे तेज़ शतकीय पारी थी. यह रिकॉर्ड उन्होंने तब बनाया, जब वो केवल 16 साल के थे. गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाने वाला यह युवा हीरो रातों-रात स्टार बन गया.

लेकिन बैट किसका था?

अब बात करते हैं असली "गूगली" की — अफरीदी ने जो बल्ला इस्तेमाल किया, वो उनका नहीं था. दरअसल, वह बल्ला भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का था.

कहानी कुछ यूं है — सचिन ने वो बैट वकार यूनुस को तोहफे में दिया था. जब अफरीदी को टीम में शामिल किया गया, तो वकार यूनुस ने वो बैट उन्हें खेलने के लिए दे दिया. और बस! उसी बल्ले से अफरीदी ने इतिहास रच डाला.

सचिन का बल्ला, अफरीदी का धमाका

बाद में एक इंटरव्यू में खुद अफरीदी ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी उस ऐतिहासिक पारी के पीछे सचिन का बल्ला था. क्रिकेट की ये खूबसूरत बात है कि एक देश का खिलाड़ी, दूसरे देश के खिलाड़ी के बल्ले से रिकॉर्ड बना सकता है — और यही खेल भावना को दर्शाता है.

अफरीदी का रिकॉर्ड और क्रिकेट प्रेमियों की यादें

हालांकि अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है, लेकिन अफरीदी की वो पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जिंदा है. और अब जब आप उस पारी की चर्चा करें, तो यह रोचक तथ्य ज़रूर याद रखिए कि उस सेंचुरी में भारत के महान खिलाड़ी के "बल्ले" का भी योगदान था.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\