Rohit- Kohli No. 9 Connection: 'Ro-Ko' के लिए खास हो सकता हैं आज का दिन, जानिए 9 नंबर का रोहित-विराट से कनेक्शन, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बन रहा ये संयोग
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को 12 साल बाद अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी दूसरी बार इस खिताब को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. इस महामुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे बड़े तुरुप के पत्ते होंगे, खासकर जब फाइनल मुकाबलों में इनका अनुभव काफी काम आ सकता है.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को 12 साल बाद अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी दूसरी बार इस खिताब को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. इस महामुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे बड़े तुरुप के पत्ते होंगे, खासकर जब फाइनल मुकाबलों में इनका अनुभव काफी काम आ सकता है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पर होगी पैसों की बारिश, जानिए रनरअप और बाकि टीमों को कितनी मिलेगी इनामी राशि
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते और फिर सेमीफाइनल में भी दमदार प्रदर्शन किया. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टीम उसी लय को बरकरार रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए उतरेगी.
नंबर 9 से रोहित-विराट का खास कनेक्शन
फाइनल मुकाबले से पहले एक दिलचस्प संयोग सामने आया है, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली को 'नंबर 9' से जोड़ता है.
- रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है. अगर 4 और 5 को जोड़ दिया जाए, तो कुल योग 9 होता है.
- विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है. अगर 1 और 8 को जोड़ा जाए, तो वह भी 9 बनता है.
- 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
- सबसे खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपने करियर का 9वां आईसीसी फाइनल खेलने जा रहे हैं.
अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो यह संयोग और भी खास बन जाएगा और 'नंबर 9' भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई पहचान बना सकता है.
फाइनल में विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की अहम पारी खेली थी. गौरतलब है कि जब विराट कोहली आखिरी बार किसी नॉकआउट मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, तो उन्होंने यादगार शतक जमाया था. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि फाइनल में भी कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा और वह टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे.
रोहित शर्मा के लिए बड़ा मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन एक बड़े खिलाड़ी की पहचान यही होती है कि वह अहम मुकाबलों में टीम के लिए आगे बढ़कर प्रदर्शन करे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल हिटमैन के लिए अपनी क्लास दिखाने और अपनी टीम को जीत की राह पर ले जाने का बेहतरीन मौका होगा.