
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैंचों की टी20 सीरीज(T20 Series) का पहला मुकाबला 22 जनवरी 2025 को कोलकाता(Kolakata) के एडेन गार्डन(Eden Garden) में खेला जाएगा. कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. तिलक, जो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, अब लगातार तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े हैं. नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे मैच में क्रमशः 107* और 120* रन की नाबाद पारियां खेली थीं. इस सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से जीत दर्ज की थी. शुरुआती दो मैचों में मिलेजुले प्रदर्शन के बाद तिलक ने कप्तान सूर्यकुमार से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया. कप्तान ने उनकी बात मानी और तिलक ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टी20 में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी इंग्लैंड, इंग्लिश क्रिकेट टीम ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा
सूर्यकुमार का बलिदान, तिलक का जलवा
तिलक वर्मा की इस मांग के चलते सूर्यकुमार यादव ने खुद को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिससे तिलक को ऊपर खेलने का मौका मिला. इस निर्णय ने भारतीय टीम के लिए शानदार परिणाम दिए, क्योंकि तिलक ने लगातार दो शतक लगाकर टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.
तिलक वर्मा: इतिहास के कगार पर
तिलक वर्मा यदि ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाते हैं, तो वह लगातार तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले फ्रांस के गुस्तान मैककॉन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और भारत के संजू सैमसन ने दो-दो शतक लगाए हैं, लेकिन तीन शतक लगाने का कारनामा अब तक कोई भी नहीं कर सका है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चमके तिलक
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ शतक लगाया, जिससे वह टी20 क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह उपलब्धि हासिल करने का उनके पास बेहतरीन मौका है.