IND vs SA 1st Test 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी ख़त्म कर किया गया है. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन जोड़े है जिसमे सर्वाधिक केएल राहुल ने 70 रन बनाए है. वही कगिसो रबाडा ने 5 विकेट, मार्को जनसेन 1, और नंद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके है. 26 दिसंबर(मंगलवार) से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 2023 सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. IND vs SA पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन अब गीली पिच के कारण टॉस में देरी होगी. दोपहर 1:30 बजे पिच का इंस्पेक्शन किया गया, जिसके बाद अंपायर ने फैसला किया है कि 01:45 को टॉस आयोजित किया गया, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे है. वही टीम इंडिया के लिए भी प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया है. जिसमे उसके बाद 02:00 से खेल शुरू हुआ. यह भी पढ़ें: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 91 रन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतारी टीम इंडिया के तीन विकेट जल्दी गिराने के बाद लंच ब्रेक तक विराट कोहली(33) और श्रेयस अय्यर(31) ने पारी को संभाला था. लेकिन तुरंत बाद कगिसो रबाडा ने अपना तांडव शुरू किया और भारत के चार बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया जिसमे श्रेयस अय्यर(31), विराट कोहली(39), आर आश्विन(08) और शार्दुल ठाकुर(24) रन बनाकर आउट हुए है.
ट्वीट देखें:
UPDATE - Day 1 of the 1st #SAvIND Test has been called off due to rain 🌧️#TeamIndia 208/8 after 59 overs.
See you tomorrow for Day 2 action.
Scorecard - https://t.co/Zyd5kIcYso pic.twitter.com/tmvVtiwRfJ
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
वही, लंच ब्रेक से पहले 26 ओवर में 91 रन तक पहुंचाया था. जिसमे कोहली और अय्यर के बीच 67 रन का पार्टनरशिप सबसे बड़ी रही है. पहले सेशन में रोहित शर्मा (5), यशस्वी जयसवाल(17) शुभमन गिल (2) रन बनाकर आउट हुए है. लेकिन अछि खबर यह है कि केएल राहुल 39 रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए है और उनका साथ जसप्रीत बुमराह निभा रहे है थे जो चाय ब्रेक के बाद मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल ने अपनी पारी की रफ़्तार बढाई तबी बारिश ने दखल डे दिया जिसके कारण मैच को मात्र 59 ओवर के खेल होने के बाद रोक दिया गया, जब बारिश नहीं रुकी तोह पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है.