Test Cricket: इन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में बनाए हैं 150 या उससे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम दर्ज हैं. शिखर धवन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, जहां धवन ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले मुकाबले में ही अपनी छाप छोड़ दी थी.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया. पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया गया. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप अपने हाथों से दी. श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए. पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर एक नजर

टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबा फॉरमेट होता है और इस फॉरमेट में बल्लेबाज की तकनीक ही उसकी सफलता दर्शाता है. टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट के डेब्यू मुकाबले में 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

इन बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट के डेब्यू मुकाबले में 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं:

लाला अमरनाथ

लाला अमरनाथ ने 1933 में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 38 तथा दूसरी पारी में 118 रन जड़े थे, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया गया पहला शतक भी था.

शिखर धवन

इस लिस्ट में टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम दर्ज हैं. शिखर धवन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, जहां धवन ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले मुकाबले में ही अपनी छाप छोड़ दी थी.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में किया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 177 रनों की शानदार पारी खेली.

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी नाम जुड़ गया हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और दूसरी पारी में 65 रनों की एक महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली और कुल मिलाकर इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 170 रन जड़े.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\