Team India के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कुल 185 रन बनाए और विकेटों के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा हैं.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में ऋषभ पंत ने उम्दा बल्लेबाजी की जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL Test Series: बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के दिग्गजों ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर एक महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं. पंत अगर टीम इंडिया के लिए पूरी तरह तीनों फॉरमेट में विकेटकीपिंग करते हैं तो फिर एमएस धोनी के साथ वो भी महान विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं. इन दोनों ही दिग्गजों को भारत का महान विकेटकीपर बल्लेबाज कहा जाएगा.

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने कहा था कि ऋषभ पंत सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं. महज 24 साल की उम्र में ही ऋषभ पंत के अंदर इतना सुधार आ गया है. बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 26 गेंदों में 39 और दूसरी पारी में 30 गेंदों में 50 रन बनाए. इसी के साथ ऋषभ पंत दोनों पारियों में 150 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कुल 185 रन बनाए और विकेटों के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा हैं. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

Share Now

\