Team India’s Jersey for Zimbabwe Series: जिम्बाब्वे सीरीज के लिए बनी टीम इंडिया की जर्सी में हुई बड़ी चूक, फैंस ने उठाए बड़े सवाल; किसी ने नहीं दिया ध्यान

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे से खेला जा रहा हैं.टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज का पहला टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जा रहा हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर को रहा हैं.

शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

India Tour Of Zimbabwe: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का दौरा कर रही है. दोनों टीमों के बीच आज से 5 टी20 इंटरनेशनल (T20 International Series) मैचों की सीरीज खेली जा रहीं हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) कर रहे हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तान हैं. IND vs ZIM, 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, शुभमन गिल के पास है सुनहरा मौका

इसके अलावा उम्मीद है कि कई खिलाड़ी इस सीरीज में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किए हैं. टीम इंडिया 8 सालों के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है. इस दौरान भारतीय टीम की जर्सी में एक बड़ी गलती देखी गई है.

टीम इंडिया की जर्सी में एक ही स्टार

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया उसी डिजाइन की जर्सी पहनी हैं जो उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान पहना था. युवा खिलाड़ियों की नई जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है. इस जर्सी में एक बड़ी गलती दिखाई दी है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के नाम अब दो टी20 वर्ल्ड कप हो गए हैं. ऐसे में इस जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के उपर दो स्टार होने चाहिए, लेकिन इस जर्सी में महज एक ही स्टार है. जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 के लिए है.

कब और कहां खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे से खेला जा रहा हैं.टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज का पहला टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जा रहा हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर को रहा हैं.

Share Now

\