नई दिल्ली, 9 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में आठ विकेट से शिकस्त देते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बता दें कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया को अबतक टेस्ट क्रिकेट में एक बार भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. जारी सिडनी टेस्ट को छोड़कर रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने अबतक तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें टीम को तीनों ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान सर्वप्रथम साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभाली. इस टेस्ट मुकाबले में उन्हें जीत हासिल हुई. इसके पश्चात् रहाणे की अगुवाई में देश ने साल 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हराया. वहीं मेलबर्न टेस्ट में कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
अजिंक्य रहाणे के अलावा देश के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की अगुवाई में भी टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा. शास्त्री ने साल 1987-88 में देश की अगुवाई करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी.
बता दें कि रवि शास्त्री ने देश के लिए 80 टेस्ट मैच खेलते हुए 121 पारियों में 35.8 की एवरेज से 3830 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शास्त्री के नाम 11 शतक और 12 अर्धशतकीय दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 125 पारियों में देश के लिए 151 विकेट चटकाए हैं.