T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) 47 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 के पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया.
दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का तीसरा मुकाबला था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 134 रन पर सिमट गई. ICC T20 World Cup 2024 Super 8s Points Table: भारत समेत ये टीमें सेमीफाइनल के रेस में शामिल, देखें टी20 विश्व कप के सुपर 8 राउंड के पॉइंट टेबल में सभी टीमों का ताजा हाल
इस टी20 वर्ल्ड कप के 47वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. यह सुपर-8 में दोनों टीमों का का दूसरा मुकाबला है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी. वहीं, बांग्लादेश को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया ने अभी तक 48 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 32 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 15 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया अगर सुपर-8 में बांग्लादेश को हरा देती है तो ये उसकी 33वीं जीत होगी. ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
इस मामले में टीम इंडिया ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है. श्रीलंका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 32 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को इसके बाद सुपर-8 राउंड में अभी दो मुकाबले खेलने हैं. इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया इसी एडिशन में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
श्रीलंका- 32 जीत
टीम इंडिया- 32 जीत
पाकिस्तान- 29 जीत
ऑस्ट्रेलिया- 28 जीत
साउथ अफ्रीका- 28 जीत
सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
बता दें कि सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेला. इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच कल यानी 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया सुपर-8 के मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह 27 जून को जॉर्जटाउन, गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.