Team India Stats In Champions Trophy Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें 'मेन इन ब्लू' के आकंड़ें

ग्रुप ए में मौजूद टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने छठी बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. चलिए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा खेले गए सभी सेमीफाइनल मैचों के बारे में जानते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter/BCCI)

India National Cricket Team Stats In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हैं. 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. Rohit Sharma ICC Captaincy Streak: आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आकंड़ें

ग्रुप ए में मौजूद टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने छठी बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. चलिए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा खेले गए सभी सेमीफाइनल मैचों के बारे में जानते हैं.

साल 1998 में सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हाथ लगी निराशा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सीजन साल 1998 में खेला गया था. पहले सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने सौरव गांगुली (83 रन) और रोबिन सिंह (नाबाद 73 रन) के अर्धशतकों की मदद से 242/6 का स्कोर बनाया था. जवाब में शिवनारायण चंद्रपॉल (74 रन) और ब्रायन लारा (नाबाद 60 रन) की पारियों की बदौलत 47 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था.

साल 2000 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से हराया था. नैरोबी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के शतकीय पारी (141 रन) की बदौलत 295/6 का स्कोर बनाया. सौरव गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ ने 58 रन की पारी खेली थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 200 रन पर ही सिमट गई थी. उस सीजन के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी.

साल 2002 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने एक बाद फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे सीजन में टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें संयुक्त विजेता बनी थी. दरअसल, खिताबी मुकाबला बारिश की वजह से सम्भव नहीं हो सका था और आखिर में दोनों टीमों को ट्रॉफी दी गई थी. उस सीजन के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से हराया था. कोलंबो में हुए मैच में टीम इंडिया ने 261/9 का स्कोर बनाया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 251/6 का स्कोर ही बना सकी थी.

साल 2013 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराया था. उस सीजन के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका की चुनौती को सफलतापूर्वक पार किया था. कार्डिफ में हुए सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/8 का स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया ने 35 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था.

साल 2017 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दी थी मात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था. बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/7 का स्कोर बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक (123) की मदद से लक्ष्य हासिल किया था. उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए थे. हालांकि, उस सीजन के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\