India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है. पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लंच ब्रेक तक भारत ने 25.4 ओवर में 92 रन बना लिए हैं, जबकि टीम ने दो अहम विकेट गंवाए हैं. टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, साईं सुदर्शन का डेब्यू पड़ा फीका, बिना खाता खोले बने बेन स्टोक्स का शिकार
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया और शुरूआती स्विंग को झेलते हुए टीम को एक मजबूत आधार दिया. यशस्वी जायसवाल अभी तक नाबाद हैं और उन्होंने 74 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल ने 78 गेंदों में 42 रन बनाकर अच्छी लय दिखाई, लेकिन वे 25वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे.
डेब्यूटेंट साई सुदर्शन हुए फ्लॉप
राहुल के आउट होते ही बल्लेबाजी करने आए डेब्यूटेंट साई सुदर्शन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे दबाव नहीं झेल पाए और खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी बाउंसर से चकमा दिया और विकेट के पीछे खड़े जैमी स्मिथ ने आसान कैच लपका. पहले सेशन के अंत तक भारत ने 25.4 ओवरों में 92 रन बनाए हैं और दो विकेट खोए हैं. यशस्वी जायसवाल 42* रन पर नाबाद हैं और अब उनके साथ कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है.
इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा प्रभावशाली गेंदबाजी की. उन्होंने 8 ओवर में 3 मेडन डालते हुए 23 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं कप्तान स्टोक्स ने 5.4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटका. क्रिस वोक्स और जोश टंग को अभी सफलता नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने दबाव बनाए रखा.













QuickLY