T20I International Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. टीम इंडिया को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं.
इसीके साथ टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की हैं. यह टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत थी. इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. ऐसे में आइए टीम इंडिया की लंबी जीत के सिलसिला पर एक नजर डालते हैं. Captains With Most Wins In T20I International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन कप्तानों ने बरपाया कहर, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट
नंवबर 2021 से फरवरी 2022 तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया नंवबर 2021 से फरवरी 2022 तक एक भी मुकाबला नहीं गवांई. यह सिलसिला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शुरू हुआ था, जब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड और नामीबिया क्रिकेट टीम को भी हराया था. वहीं, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी. अफगानिस्तान के साथ संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पास है.
दिसंबर 2023 से जून 2024 तक नहीं मिली है गवांई
बता दें कि ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी 12वीं लगातार जीत दर्ज की. टीम इंडिया की सबसे हालिया जीत का सिलसिला दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था. टीम इंडिया आखिरी बार साउथ अफ्रीका से ग्वाटेमाला में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हारी थीं. टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को 3-0 से हराई थीं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे.
ऐसा करने वाली पहली टीम बनी टीम इंडिया
टीम इंडिया टेस्ट खेलने वाले देशों में एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. अफगानिस्तान ने लगातार 11 मैच भी अपने नाम किए थे. टीम इंडिया लगातार 9 मैच भी अपने नाम कर चुकी है. टीम जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी. इस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराई थीं. न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार 2 सुपर ओवर में जीत मिली थी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में ग्रुप-ए में मौजूद रही टीम इंडिया ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराई थीं. इसके बाद कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश होने की वजह से रद्द हो गया था. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया टॉप पर थीं. इसके अलावा सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया था, जबकि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की.